
आखिर कौन है हबीब? जिसके एक इशारे बेरोकटोक गुजर रहें एमपी के सैकड़ों ओवरलोड बालू लदे ट्रक
समरनीति न्यूज, बांदा : मध्यप्रदेश की खदानों से बालू के ओवरलोड ट्रकों का बांदा के रास्ते यूपी में घुसना कोई मजाक बात नहीं है। खनिज-आरटीओ विभाग और पुलिस के होते हुए अगर ये ट्रक बेरोक-टोक गुजर रहे हैं तो समझ लीजिए किसी बड़े नेता या प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल बांदा में एंट्री यानी ओवरलोड ट्रकों-डंपरों के बेरोक-टोक निकलने के धंधे में एक नाम जमकर गूंज रहा है। वह है हबीब खां। यह हबीब कौन है, कहां का है, किसका संरक्षण प्राप्त है। ऐसे तमाम सवाल लोगों की जुबान पर हैं।
खनिज से लेकर आरटीओ विभाग तक चल रहा दबदबा
दरअसल, एमपी से आने वाली बालू लदी ओवरलोड गाड़ियों की एंट्री बेरोक-टोक जारी है। जिला प्रशासन भले ही सख्ती कर रहा हो, 10-20 गाड़ियों की पकड़ा-पकड़ी के अलावा ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं कस पा रहा है।
इसकी वजह है कि हबीब सिंडीकेट, जो पूरे सरकारी सिस्टम पर भारी पड़ रहा ह...