Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कार से बनाई

Corona: यूपी पुुलिस ने नए अंदाज में कोरोना के खिलाफ जगाई ‘HOPE’ की किरण

Corona: यूपी पुुलिस ने नए अंदाज में कोरोना के खिलाफ जगाई ‘HOPE’ की किरण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः कोरोना से जंग में यूपी पुलिस एक नई सशक्त भूमिका में उभरकर सामने आई है। लाॅकडाउन का पालन कराने से लेकर लोगों की राहत पहुंचाने तक का काम पुलिस कर्मियों ने बखूबी किया है। यहां तक कि इस काम में कई पुलिस कर्मियों को खुद कोरोना संक्रमित भी होना पड़ा। इसके बावजूद यूपी पुलिस का हौंसला टूटा नहीं है। अब यूपी पुलिस ने कोरोना से होने वाली जंग में जीत के लिए आशा की नई किरण जगाई है। HOPE  की आकृति बनाकर दिया नया संदेश राजधानी लखनऊ शहर के रुमी दरवाजे के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस ने शानदार ढंग से विभागीय अफसरों की गाड़ी का उपयोग करते हुए 'H' 'O' 'P' 'E' यानी की HOPE (आशा) की आकृति बनाई। ऐसा करके जनता को मोविवेट करने का प्रयास किया गया। इस आकृति की फोटो को यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया के हैंडल से शेयर भी किया। यूपी पुलिस के ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ये फोटो खूब लाइक की जा रही...