पुलवामा अटैकः राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है यह, हम सरकार के साथ खड़े..
समरीति न्यूज, नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है। दुख की इस घड़ी में पूरा का पूरा विपक्ष देश और विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का मकसद देश को विभाजित करना है। वहीं राहुल के साथ पीसी कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में हम देश के साथ खड़े हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह बड़ी त्रासदी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए। कोई भी शक्ति इस देश को तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दिल में चोट पहुंची है।
...
