
एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक को गोली मारने वाले दोनों सिपाही बर्खास्त कर भेजे गए जेल, महिला मित्र बोलीं..
समरनीति न्यूज, लखनऊः शनिवार को एप्पल मैनेजर हत्याकांड में शामिल दोनों सिपाहियों को आखिरकार पुलिस ने बर्खास्त कर दिया। वहीं घटना से जुड़ी कई जानकारियां भी पुलिस ने मीडिया के साथ साझा कीं। इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सिपाहियों की बर्खास्तगी की जानकारी दी। कहा कि विवेक तिवारी के साथ गाड़ी में मौजूद उनकी सहकर्मी सना ने ही पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी थी। इसके बाद ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा था।
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रेसकांफ्रेंस में दी जानकारी
एसएसपी नैथानी ने बताया है कि मामले की एसआईटी जांच कराई जा रही है इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं हत्याकांड में शामिल आरोपी कॉन्स्टेबल संदीप और प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी नैथानी ने बताया कि मौके से पुलिस के दोनों सिपाहियों की मोटरसा...