
UP : बांदा में MBBS छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पिता का युवती व दोस्त पर हत्या का आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। मूलरूप से मेरठ जिले का रहने वाला था। बताते हैं कि छात्र ने फांसी लगाई है। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए एक साथी युवती और युवक के खिलाफ तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग यानी फांसी लगाना आया है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
साथी युवती और दोस्त लेकर पहुंचे थे मेडिकल कालेज
जानकारी के अनुसार मेरठ के रजपुरा गांव के प्रवीण सिंह के बेटे रोहन (25) बांदा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र थे। वह शहर के कुशवाहा नग...