
बांदा शहर : ‘हम पुलिस हैं’, बोलकर रिटायर अधिकारी से सोने की अंगूठी-चेन ले भागे बदमाश
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते टप्पेबाजी और चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं। शहर में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो बाइक सवार अपराधियों ने सेल टैक्स के रिटायर अधिकारी को रोका। फिर कहा कि हम पुलिस हैं और अभी-अभी शहर में लूट हुई है, चेकिंग कर रहे हैं। इसके बाद उनसे कहा कि अंगूठी और चेन उतारकर रख लो, नहीं तो लूट सकती हैं।
शहर में लगातार बढ़ रहीं चोरी-टप्पेबाजी की घटनाएं
सादे कपड़ों में पुलिस समझ अपराधियों की मंशा को बुजुर्ग रिटायर अधिकारी भांप नहीं पाए। फिर उनकी अंगूठी और चेन लेकर दोनों टप्पेबाज फरार हो गए। यह पूरी घटना बांदा के कालूकुआं चौराहे के पास अति व्यस्तम क्षेत्र कालूकुआं-बिजलीखेड़ा रोड पर हुई। घटना कोतवाली पुलिस की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी है।
बुजुर्ग रिटायर अधिकारी ने समझा सादे कपड़ों में प...