Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: उरई में हादसा

जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, मां-बेटे और दादी समेत 4 की मौत, कई घायल

जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, मां-बेटे और दादी समेत 4 की मौत, कई घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, उरई, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, जालौन : उरई में बीती रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें मां-बेटे और दादी समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्रा भी शामिल है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि उरई शहर कोतवाली में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते समय लोडर को पीछे से एक डंपर ने तेज टक्कर मार दी। इससे लोटर पलट गया और उसमें सवार लोग नीचे दब गए। कोचिंग टीचर छात्र-छात्राओं और परिवार संग गए थे पिकनिक मनाने जानकारी के अनुसार डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने परिवार व छात्रों को साथ लेकर दतिया पिकनिक मनाने गए थे। वहां दतिया में माता पीतांबरा माता के दर्शन कर https://samarneetinews.com/in-hamirpur-sister-who-gave-her-heart-to-brother-cut-vein/ सभी लोग लौट रहे थे। लोडर में ग...