बांदा: ममेरा भाई निकला 17 साल की किशोरी का हत्यारा, घर में अर्द्धनग्न शव मिलने का मामला
समरनीति न्यूज, बांदा: देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की का शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका के ममेरे भाई ने ही उसकी दुष्कर्म में असफल रहने और पकड़े जाने के डर से हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
24 अक्टूबर को मिला था किशोरी का घर में पड़ा शव
जानकारी के अनुसार, बीती 24 अक्टूबर को 17 साल की नाबालिग लड़की का शव उसके घर में अर्द्धनग्न हाल में पड़ा मिला था। उसकी दुपट्टे से गला घोटकर हत्या की गई थी।
ये भी पढ़ें: बांदा: मुन्ना यादव हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर मनीष चतुर्वेदी, पिता और साथी समेत गिरफ्तार
एएसपी शिवराज ने बताया कि आज पुलिस ने किशोरी के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है। घटना ग्राम लुकतरा की है। एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी ने अपराध स्वीकार किया है। एएसपी ने बताया कि अभिय...









