Banda: व्यापारी पिता की बेटी की शादी के 12 दिन बाद हादसे में मौत-दो और लोगों की..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुखद दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। बीते 24 घंटों में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक कपड़ा व्यापारी समेत तीन लोगों की जानें चली गईं। पुलिस ने तीनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेटी की ससुराल से लौट रहे थे कपड़ा व्यापारी
जानकारी के अनुसार, बबेरू कस्बे के प्रभाकरनगर मोहल्ले के रहने वाले राजबहादुर कुशवाहा (45) कपड़ा व्यापारी थे। घर पर ही कपड़े की दुकान खोलकर व्यापार करते थे। बताते हैं कि बीती रात बांदा स्थित बेटी की ससुराल से बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
30 नवंबर को धूमधाम से की थी बेटी की शादी
पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के चचेरे भाई आशीष कुशवाहा का ...









