लखनऊ: गृहमंत्री अमित शाह-CM Yogi के हाथों ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ पर सम्मानित हुए 5 गौरव
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थपना दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में आज एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने गृहमंत्री अमित शाह का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त रही। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।
विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला भी सम्मानित
कार्यक्रम में‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ओडीओसी) का भी शुभारंभ किया गया। ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजित समारोह में यूपी का गौरव बढ़ाने वाली पांच प्रतिभाओं को सम्मान दिया गया। पुरस्कार के रूप में सभी पांच विभूतियों को 11 लाख रुपए, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
गृहमंत्री श्री शाह ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’...





