यूपी: दो होटलों में देह व्यापार का खुलासा, 7 युवतियों समेत पकड़े गए 15 लोग
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पुलिस ने अलीगढ़ शहर के दो होटलों पर छापे मारे हैं। छापेमारी में होटलों में देह व्यापार (सेक्स रैकेट) चलते पकड़ा गया। वहां से 7 युवतियों समेत 15 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। होटल के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान पकड़ा गया है।
होटल के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें भी बरामद
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी की पुलिस टीम ने चौहान कॉम्पलैक्स स्थित स्काइवे होटल व मैराकी होटल पर छापे मारे। वहां से 7 युवतियां और 8 युवक बेहद आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पता चला कि सभी देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं।
सभी के खिलाफ पुलिस का देह व्यापार अधिनियम के तहत एक्शन
पुलिस का कहना है कि दोनों होटलों के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिलीं हैं। सूत्रों की माने तो इनमें शराब की बोतलें, कंडोम और सेक्स वर्धक दवाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने संबंधि...

