
यूपी के बांदा में बड़ी घटना, दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: आज बुधवार को एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। तालाब में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। घटना बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव की है। बच्चों के पिता संतोष ने बताया कि आज सुबह उनके दो बेटे पवन (9) और शुभम (7) घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे।
तालाब में उतराती दिखीं चप्पलें
काफी देर तक दोनों घर नहीं आए। परिजनों ने दोनों को ढूंढना शुरू किया। दोपहर लगभग 1 बजे घर से 100 मीटर दूर स्थित बड़ा तालाब में उनकी चप्पले उतराती हुई दिखाई दीं।
ये भी पढ़ें: Banda: डाॅक्टर ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, सुसाइड की यह वजह..
ग्रामीणों ने उनको तालाब में तलाशना शुरू किया। दोनों के शव बरामद हुए। बिसंडा एसओ कौशल सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
पुलिस और राजस्व टीम पहुंची
बच्चों के पिता ने बताया कि 3 बेटों और 1 बेटी का परिवार था। आज 2 बेटों की मौत से बेहाल...