यूपी में एनकाउंटर, सर्राफा डकैती का फरार बदमाश मंगेश ढेर
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने आज गुरुवार सुबह बड़ी कामयाबी हासिल की। तड़के सुबह सुल्तानपुर में सराफा डकैती कांड में शामिल बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गया। मारे गए बदमाश की पहचान मंगेश यादव के रूप में हुई है। मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक बदमाश जौनपुर के अहरौरा थाना बक्सा का था।
यह है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार बीती 28 अगस्त को सुत्लानपुर शहर के ठठेरी बाजार में भरत ज्वैलर की दुकान में बदमाशों ने डकैती डाली थी। डकैत करीब डेढ़ करोड़ माल लूटकर फरार हो गए थे। उनकी तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगी थीं। (पढ़ना जारी रखें..)
https://samarneetinews.com/banda-innocent-akash-dies-dueto-drowning-in-pond/
बताते हैं कि आज तड़के सुबह दो बदमाशों के बाइक से जाने की सूचना मिली। हनुमान गंज बा...
