कानपुर में फिर पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़े परिवर्तन के हाथ, बढ़-चढ़कर किया पौधरोपण
समरनीति न्यूज, कानपुरः रविवार को कानपुर में परिवर्तन फोरम द्वारा 'परिवर्तन ग्रीनथान' कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे वृक्षरोपण अभियान के द्वितीय चरण में गंगा बैराज तिराहे से बिठूर रोड की तरफ पिछले सप्ताह लगाए गए डेढ़ किलोमीटर के क्रम को आगे और डेढ़ किमी तक सैकड़ों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में हर वर्ग व उम्र के लोगों ने भाग लिया। साथ ही पौधे लगाकर उनपर एक संदेश भी पट्टिकाओं में लिखा।
स्कूलों के बच्चों और अधिकारियों ने लगाए पौधे
परिवर्तन के मीडिया प्रभारी अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पदमपति सिंघानिया स्कूल, पीएसआईटी के 'प्रयास' ग्रुप, स्वराज इंडिया स्कूल, 'भविष्य' संस्था, परिवर्तन यूथ क्लब के बच्चों ने बहुत ही सराहनीय योगदान देते हुए पौधे लगवाए। ऋद्धि-सिद्धी विश्वास क्लब की रेखा, पुष्पा, राजश्री, शोभा व संगीत आदि ने भी सक्रिय भागीदारी की। संजीव मल्होत्रा, अ...









