मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की पुलिसिया कहानी पर फिर उठे सवाल, जेल से मिली पिस्टल से नहीं हुई हत्या
समरनीति न्यूज, लखनऊः मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या की वारदात जितनी सनसनीखेज थी उतनी ही इस हत्याकांड की पुलिसिया कहानी भी उलझी है। अब इस हत्याकांड की पुलिस की कहानी पर फिर सवाल खड़े हुए हैं। अबकी बार यह सवाल खड़ा किया है हत्या में प्रयुक्त होने वाली कथित पिस्टल को लेकर हुई फारेंसिक जांच रिपोर्ट ने।
एफएसएल की जांच रिपोर्ट में खुलासा, बरामद पिस्टल से मेल नहीं खा रहे खोखे
दरअसल, पुलिस सूत्रों का कहना है कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट में वैज्ञानिकों का कहना है कि जांच के लिए आई पिस्टल और घटनास्थल से बरामद कर भेजे गए कारतूस के खाली खोखों के बोर का मैच नहीं हो रहा है। यानि सीधा सा मतलब है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या में किसी दूसरे असलहे का प्रयोग हुआ।
ये भी पढ़ेंः डान मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच पूरी, सामने आए ये चौंकाने वाले खुलासे…
सूत्रों की माने तो पुलिस को करीब 20 दिन पहले यह रि...
