Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: अमरोहा में बड़ा हादसा

अमरोहा में बड़ा हादसा, चार बच्चों की डूबकर मौत, अधिकारी मौके पर..

अमरोहा में बड़ा हादसा, चार बच्चों की डूबकर मौत, अधिकारी मौके पर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : अमरोहा जिले के गजरौला में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी बच्चों के डूबने से हुआ। जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई के गांव लक्ष्मीपुर के सौरभ(3), अजित(3), सौनाली (7) और नेहा (5) की डूब कर मौत हो गई। ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ ईंट भट्टे पर रहते थे। खेलते-खेलते भट्टे पर बने गड्ढे में भरे हुए पानी के पास पहुंच गए। ईंट भट्टे पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूबे चारों वहां चारों पानी में गिरने से डूब गए। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो चारों पानी में उतराते हुए मिले। अमरोहा के डीएम बीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य लांग्ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। ये भी पढ़ें : STF के हाथों ऐसे मारा गया कुख्यात अनिल दुजाना.., पश्चिमी यूपी और दिल्ली NCR में था आतंक बताते हैं कि प...