
लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा रखने पर बवाल-पथराव में महिला थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। सरकारी जमीन पर प्रतिमा लगाने की शिकायत हुई। फिर जब अधिकारी पुलिस के साथ प्रतिमा को हटाने पहुंचे तो लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ ने नारेबाजी की।
बख्शी तालाब के मवई खातरी गांव में घटना
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। भीड़ से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, लगभग 3 दिन पहले गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कुछ ग्रामीणों द्वारा स्थापित की गई थी।
ये भी पढ़ें: ‘बाॅडीबिल्डिंग से पति नपुंसक’, मायावती की भतीजी के ससुरालियों पर विस्फोटक आरोप-7 पर मुकदमा
शनिवार दोपहर 2 बजे बीकेटी, इटौ...