Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM का औचक निरीक्षण, बिना माॅस्क के टीचर-डबल साइज स्वेटर पर फटकार

Surprising inspection of Banda District Magistrate, scolded on teacher for double size sweater and without mask

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज शनिवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां चल रहे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 कार्य की बारीकियों को जांचा। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही स्थित मतदान स्थल पर भी पहुंचे।

Surprising inspection of Banda District Magistrate, scolded on teacher for double size sweater and without mask

निरीक्षण के बाद प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर खुर्द भी गए। वहां विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बड़ोखरखुर्द में प्रकाशचंद्र सक्सेना प्रधानाध्यापक व बीएलओ किरन शर्मा, लीला देवी एवं सुपरवाइजर राकेश कुमार लेखपाल उपस्थित मिले।

Surprising inspection of Banda District Magistrate, scolded on teacher for double size sweater and without mask

इसी तरह प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में आशा कुटार एवं बीएलओ गुरुप्रसाद प्रजापति व आरती देवी उपस्थित मिली। निरीक्षण के समय इनके द्वारा माॅस्क नहीं लगाया गया था।

Surprising inspection of Banda District Magistrate, scolded on teacher for double size sweater and without mask

जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए माॅस्क लगाने के कड़े निर्देश दिए। स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका में सहायक शिक्षिका शालिनी पाल का आकस्मिक अवकाश अंकित मिला।

Surprising inspection of Banda District Magistrate, scolded on teacher for double size sweater and without mask

स्वेटर वितरण के निरीक्षण के समय दो साइज के स्वेटर उपलब्ध मिले। प्रधानाचार्य ने बताया कि कपड़े खरीदकर स्वयं सहायता समूह द्वारा सिलाई कर तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। स्कूल की बाउंड्रीवाल दीवार टूटी मिलने पर उसे बनवाने के निर्देश दिए। पेंटिंग कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

ये भी पढ़ें : Banda Triple Murder : चिढ़न-कुढ़न और झूठन, ये 3 वजह बनीं ट्रिपल मर्डर का कारण