Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत

in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में केन नदी घाट पर एक दर्दनाक घटना हो गई। वहां नहाते समय एक 11 साल के छात्र की मौत हो गई। बताते हैं कि छात्र अपनी मां के साथ पूजा के लिए केन नदी घाट पर गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, जरैली कोठी निवासी दिनेश गुप्ता का बेटा 11 वर्षीय आयुष अपनी मां कीर्ती देवी के साथ केन नदी गया था।

भूरागढ़ के पास नदी घाट पर हुई घटना

वहां भूरागढ़ के पास घाट पर मां महालक्ष्मी की पूजा करने लगी। वहीं आयुष वहां नहाने लगा। इसी बीच वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। नाबिकों ने किसी तरह आयुष को बाहर निकाला। तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि मृतक बालक पास के स्कूल में कक्षा-4 में पढ़ता था।

ये भी पढ़ें: बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-3 ग्राहक और संचालक गिरफ्तार

CM Yogi से मिले बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी-विकास कार्यों को लेकर चर्चा

बांदा: नशे में घर पहुंचा, फिर लगा ली फांसी-पिता ने बताई यह बात..

बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-3 ग्राहक और संचालक गिरफ्तार

बांदा-चित्रकूट: रातभर बेहोश पड़े रहे चाचा-भतीजे..हादसे में दो की मौत-महिला समेत तीन घायल

बांदा के मर्दननाका में युवक सोनू ने फांसी लगाकर दी जान-परिजनों में कोहराम

Banda: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़-शादी न होने की धमकी भी-FIR..