Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM के सख्त निर्देश, खदानों पर कैमरे-तोल मशीनों की ठीक से हो जांच

Strict instructions by Banda DM, properly check cameras and weighing machines at mines

समरनीति न्यूज, बांदा : अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक के लिए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ खनिज अधिकारी को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने साफतौर पर कहा है कि खदानों पर लगे कैमरे और तौल मशीनों को ठीक से जांचा जाए। किसी भी कीमत पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग न होने दी जाए। खनन स्वीकृत क्षेत्र में ही हो।

एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्षों भी निर्देशित

जिलाधिकारी ने इस बैठक में सभी एसडीएम व सीओ और खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि खदानों पर स्वीकृत क्षेत्र में ही खनन हो। पट्टा क्षेत्र में लगे कैमरे और तौल मशीनों का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जाए। उनको चेक किया जाए। कहा कि मध्यप्रदेश से आ रहे वाहनों में ईटीपी के साथ-साथ आईएसटीपी भी अनिवार्य है। एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि खदानों पर लेखपालों को भेजकर खनन क्षेत्र के सीमांकन की जांच कराते रहें। खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी पट्टा धारकों की जल्द से जल्द बुलाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में जारी बालू ओवरलोडिंग, RTO और खनिज विभाग की मिलीभगत का अद्भुत परिणाम