Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

पढ़िए! यूपी कैबिनेट के बेहद खास फैसले..अग्निवीरों को 20% आरक्षण से लेकर होम स्टे नीति तक..

Important decisions of Yogi cabinet

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राजधानी लखनऊ में यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई। मंजूर प्रस्तावों में अग्निवीरों को 20% क्षैतिज आरक्षण और अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण जैसे अहम फैसले शामिल हैं।

अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के प्रस्ताव पर लगी कैबिनेट की मुहर

कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। अब इसके तहत राशन की जो दुकानें गली या पतली सी सड़कों पर हैं, उनके लिए ऐसी जगह भवन बनेंगे, जहां आसानी से ट्रक पहुंच सके।

सरकार ने मनरेगा से बनवाने के लिए रखा 200 करोड़ का प्रावधान

नए भवन में गोदाम और वितरण स्थल दोनों ही बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 200 करोड़ का प्रावधान रखा है। मनरेगा के जरिए इन्हें बनवाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति प्रस्ताव को भी मिली कैबिनेट की मंजूरी

इसी तरह कैबिनेट से उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति को भी मंजूरी मिल गई है। इसके तहत धार्मिक स्थलों में होम स्टे का प्रोविजन तैयार होगा। एक कमरे से लेकर छह कमरे तक (अधिकतम 12 बेड) की व्यवस्था की जा सकेगी। श्रद्धालुओं को एक साथ 7 दिन तक रुकने की सुविधा मिलेगी। इस निर्माण के लिए डीएम और गृह विभाग के अधिकारी अनुमति देंगे।

यूपी में हल्दीराम उद्योग के लेटर ऑफ इंट्रेस्ट का प्रस्ताव हुआ पास

बताते हैं कि मीटिंग में कुल 11 प्रस्ताव आए। इनमें से 10 को मंजूरी मिल गई है। इनमें हल्दीराम उद्योग के लेटर ऑफ इंट्रेस्ट को मंजूरी मिली है। इसी तरह 5 कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन सुविधा की राशि देने को भी मंजूरी मिली है।

5 कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन-अग्निवीरों को 20% आरक्षण

ACC सोनभद्र सहित कुल 6 कंपनियों का प्रस्ताव रखा गया था। उद्योग-धंधों बढ़ेंगे और इससे रोजगार बढ़ेगा। बैठक में सबसे अहम फैसला यह लिया गया कि अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में 20% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। यह सभी वर्गों (SC,ST,OBC, सामान्य) में समान रूप से लागू होगा।

ये भी पढ़ें: अब सपा नेता का अश्लील वीडियो आया सामने… महिला संग अश्लीलता करते दिखे..गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें: यूपी में 3 IPS अफसरों के तबादले, नीरा रावत को UP-112 का अतिरिक्त प्रभार

कौन हैं 22 साल की शर्मिष्ठा पानोली? जिनकी गिरफ्तारी से देशभर में हो रही ममता सरकार की आलोचना..