Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोनाः बांदा में पुलिस अधीक्षक ने हाॅटस्पाॅट इलाकों का दौरा किया

Sp Banda inspected corona hotspot area of Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना संकट से जूझ रहे बांदा जिले और शहर में कई इलाके हाटस्पाट घोषित कर दिए हैं। आज शनिवार को इन्हीं हाॅटस्पाॅट इलाकों का दौरा करने के लिए पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा वहां पहुंचे। एसपी मीणा ने वहां घरों के बाहर निकलने वाले लोगों से भी बातचीत भी की। उनके बाहर जाने का कारण पूछा और पुलिस का लाॅकडाउन में सहयोग करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने बड़े ही अच्छे ढंग से लोगों से कहा कि कोरोना संकट एक वैश्विक बिमारी है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना होगा।

लोगों से लाॅकडाउन पालन की अपील की

फिलहाल बांदा जिला आरेंज जोन में हैं, लेकिन यहां 21 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इन 21 में तीन मरीज चित्रकूट जिले के हैं, इसलिए फिलहाल यह संख्या 18 मानी जा रही है। इससे साफ है कि अगर ये तीनों मरीज भी यहीं के होते तो अबतक बांदा रेड जोन जिला घोषित हो चुका होता। इससे समझा जा सकता है कि बांदा एक तरह से खतरे की बाउंड्री लाइन पर खड़ा हुआ है जो टूट भी सकती है और हम सावधानी बरतें तो कोरोना को यहीं से भगाया भी जा सकता है। यही बात समझाने की कोशिश आज पुलिस अधीक्षक मीणा ने लोगों को की। उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में 5 और पाॅजिटिव केस मिले, कुल 269 हुए

ये भी पढ़ेंः बांदा में घिनौनी वारदात, छात्रा से गैंगरेप-अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल