Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

मुस्कुराइये! आप बांदा में हैं मगर संभलकर, खुले मैनहोल..

smile please ! You are in Banda but be careful

समरनीति न्यूज, बांदा : मुस्कुराइये आप बांदा में हैं, मगर जरा सावधानी के साथ। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में यहां-वहां खुले मैनहोल हादसों को दावत दे रहे हैं। बांदा नगर पालिका कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते किसी की भी जान पर बन आ सकती है।

smile please ! You are in Banda but be careful

फिलहाल जिला कारागार के मेन गेट के पास खुले मैनहोल दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। बता दें कि जेल रोड शहर की व्यस्तम रोड है। स्वराज कालोनी के सैकड़ों लोग रोजाना इसी रोड से कचहरी, बाजार और क्योटरा आते-जाते हैं। स्कूली बच्चे भी निकलते हैं। जेल की वजह से अन्य लोग भी वाहनों से आते-जाते रहते हैं। सवाल यह है कि इन हालात में अगर कोई दुर्घटना हो जाएगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में बेटी ने ही प्रेमी संग की थी मां की हत्या, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

ये भी पढ़ें : आगरा : महिला इंस्पेक्टर और बाॅयफ्रेंड की पिटाई का मामला, जेल गए इंस्पेक्टर की पत्नी, साला-सलहज भी