

अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मदरसा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शनिवार देर रात 112 पर काॅल करके जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मदरसा से छात्रा को बरामद किया। आरोपी मौलाना फरार है। पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। मामला कमेला इलाके का है। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी की 15 वर्षीय छात्रा शहर कोतवाली के कमेला स्थित मदरसा में पढ़ती थी।
मदरसा में ही रहती थी पीड़ित छात्रा

छात्रा मदरसा में ही आवासीय परिसर में रहती भी थी। छात्रा का आरोप है कि तीन दिन पूर्व मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मौलाना का नाम इरफान कादरी है। वह मदरसा का प्रबंधक भी है। शनिवार रात छात्रा ने मौका पाकर किसी तरह अपने परिजनों को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: मौलाना साजिद की थप्पड़ों से पिटाई-डिंपल यादव पर दिया था बेशर्मी भरा बयान
देर रात मदरसे के पास पहुंचने के बाद छात्रा के परिजनों ने डाॅयल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित परिजनों के साथ मदरसे पर छापा मारा। वहां से मौलाना की पत्नी को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला का कहना है कि मौलाना भाग निकला है। उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताते हैं कि छात्रा 3 साल से मदरसे में रहकर पढ़ रही थी।
ये भी पढ़ें: सीतापुर में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत-टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस
