

समरनीति न्यूज, बांदा: डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें चित्रकूट मंडल के सभी जिलों टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
फुटबाॅल एसोसिएशन ने कराया टूर्नामेंट
फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने इस टूर्नामेंट को देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को समर्पित किया है। इसी लिए इस टूर्नामेंट का नाम सिंदूर वॉरियर कप रखा गया है।

खिलाड़ियों में नजर आया जबरदस्त उत्साह
आयोजन के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री मती मालती बासू रहीं। उनके द्वारा मैच का शुभारंभ हुआ। पहला मैच बांदा फुटबाल क्लब और चित्रकूट एफसी के बीच खेला गया। इसमें बांदा फुटबाल क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज कराई।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं समाजसेवी वासिफ जमां भी मौजूद रहे। आयोजकों ने बैच लगाकर उनका भी सम्मान किया। अध्यक्ष धनंजय करवरिया, कौशल त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, पुलकित त्रिपाठी, क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह, फुटबाल कोच अमित मंडल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में मेधावियों का सम्मान-सदर विधायक ने विद्यार्थियों को दिए मेडल-प्रशस्तिपत्र
ये भी पढ़ें: बांदा शहर में टाल में भीषण आग से हड़कंप, घंटों प्रयास के बाद दमकल ने पाया काबू-नुकसान..
फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..
