Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

BasantPanchami2026: बांदा के स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, हवन-पूजन हुए

Schools celebrated Basant Panchami with great pomp in Banda
सरस्वती विद्या मंदिर में देवी रूप में बालिकाएं।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में विभिन्न स्कूलों में बंसत पंचमी 2026 का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने हवन-पूजन किया। कुछ स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम हुए।

Schools celebrated Basant Panchami with great pomp in Banda
सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चे और शिक्षिकाएं।

विद्यालय में इस पर्व को विद्या आरंभ संस्कार के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती जी के पूजन के साथ ही हवन भी हुआ। इसी तरह कालूकुआं स्थित लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों ने हवन-पूजन किया। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल समेत अन्य स्टाॅफ मौजूद रहा।

Schools celebrated Basant Panchami with great pomp in Banda
लिटिंल एंजेस स्कूल में हवन-पूजन करते बच्चे और शिक्षिकाएं।

सभी ने विद्या एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना की। इंदिरानगर स्थित रामा देवी पब्लिक स्कूल में भी बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना की।

Schools celebrated Basant Panchami with great pomp in Banda
रामा देवी स्कूल में हवन पूजन करते प्रधानाचार्य व बच्चे।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल क्षितिज त्रिपाठी व वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रागिनी त्रिपाठी ने मां सरस्वती का पूजन किया। फिर बच्चों ने सरस्वती वंदना सुनाते हुए विद्या की देवी को नमन किया। सभी बच्चों को प्रसाद वितरण भी किया गया।

ये भी पढ़ें: जय श्री राम के नारों से गूंजा बांदा, धूमधाम से निकली कलश यात्रा से कार्यक्रमों का शुभारंभ..

जय श्री राम के नारों से गूंजा बांदा, धूमधाम से निकली कलश यात्रा से कार्यक्रमों का शुभारंभ..