Sunday, November 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में इन स्कूलों के वाहनों पर कार्रवाई, 4 का चालान, 1 की बस सीज

RTO department action on vehicles of these 4 schools of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कुछ प्राइवेट स्कूल बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। संचालकों की लापरवाही स्कूल से लेकर सड़कों तक जारी है। वाहनों की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं। बांदा के आरटीओ विभाग ने कार्रवाई की है।

आरटीओ विभाग के अधिकारी ने बताया कि..

4 स्कूल वैन का चालान काटा गया है। एक स्कूल बस को सीज कर दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक स्कूल बस बिना परमिट चल रही थी। आरटीओ विभाग के अधिकारी राम सुमेर यादव ने बताया कि बांदा शहर के अतर्रा चुंगी पर वाहनों की चेकिंग की।

बांदा : स्कूल में पहले टीचर ने बच्चे को पीटकर हाथ तोड़ा, फिर पिता से अभद्रता, प्रबंधक-शिक्षक पर FIR..

चेकिंग में स्कूल वाहनों को चेक किया गया। एक स्कूल बस को परमिट न होने के कारण मंडी समिति चौकी कालुकुंआ में सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 वैन का चालान काटा गया। इनमें 3 विद्यावती निगम स्कूल की थीं। एक बस सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल (अतर्रा चुंगी) की थी। बस का परमिट ही नहीं था। बस को बिना परमिट चला रहे थे। बस को सीज करके पुलिस चौकी पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी : हाईस्कूल जिला टाॅपर प्रांशी गुप्ता की ऊंची छलांग