समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में नहर विभाग के बाद छोड़े गए तेज पानी से सैकड़ों किसानों की पकी हुई फसल बर्बाद हो गई। बताते हैं कि किसानों के खेतों में 3 फीट से ज्यादा पानी भर गया। कहा जा रहा है कि 500 बीघे से ज्यादा क्षेत्र में धान की पकी हुई पूरी तरह से चौपट हो गई है। मेहनत पर पानी फिरता देख किसानों आक्रोशित हो गए। किसानों ने मामले को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही जिलाधिकारी से शिकायत कर मुआवजे की मांग भी की है।
सैकड़ों किसानों की फसलें बर्बाद
उनका कहना है कि फसल बर्बाद होने से उनके सामने आर्थिक संकट हो गया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से भी किसानों ने मदद की गुहार लगाई है। मामले को लेकर
ये भी पढ़ें : जालौन : ट्यूशन टीचर ने छात्रा से दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार-दो फरार
डीएम नगेंद्र प्रताप ने किसानों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया है। साथ ही तहसीलदार के साथ नहर विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।
बबेरू के शिव गांव का मामला
पूरा मामला बबेरू तहसील क्षेत्र का है। वहां शिव गांव के दर्जनों किसान आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। किसानों का कहना है कि नहर में सफाई के बाद एकदम से पानी छोड़ा गया। इससे उनके खेतो में 3-3 फुट से ज्यादा पानी भर गया। बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। खेतों में खड़ी पकी फसल सड़ गई। समस्या से क्षेत्र के सैकड़ों किसान प्रभावित हुए हैं।
..तो बच्चों के साथ धरना
बताया जा रहा है कि किसानों की 500 बीघे से ज्यादा फसल खराब हुई है। किसानों का कहना है कि तहसील स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए उन्हें डीएम कार्यालय आना पड़ा। कहा अगर यहां भी उचित कार्रवाई नहीं हुई तो बच्चों के साथ धरना देंगे। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीएम बबेरू नमन मेहता का कहना है कि तहसील क्षेत्र में नहर की सफाई के बाद पानी छोड़ा गया। इससे किसानों के खेतों में पानी भरा है। नहर को जल्द बंद कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बांदा में बड़ा हादसा, दो छात्रों की मौत-चार घायल, दो की हालत गंभीर