
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिला कारागार में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले सुबह साढ़े 8 बजे जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया।

जेल अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण-बंदियों ने देशभक्ति के गीत गाए
फिर कारागार प्रांगण में समस्त बंदियों व स्टाफ के बीच ध्वजारोहण किया गया। बंदियों ने भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ बंदियों ने देशभक्ति के गीत गाए। सभी ने तिरंगे को सलामी दी।


इस अवसर पर अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव वीपी पांडे ने जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों व महिला बंदियों व उनके बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।



इस मौके पर कारापाल विक्रम सिंह यादव, चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार वर्मा, उप कारापाल निर्भय सिंह, नरेंद्र कुमार, श्रीमती रामरति, श्रीमती कृष्णा कुमारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: 15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण..
15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण..
बांदा कलेक्ट्रेट में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम-कई सम्मानित
Banda: दुनिया चांद पर और बांदा में भूत नाचें..चर्चा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा
BasantPanchami2026: बांदा के स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, हवन-पूजन हुए
