
समरनीति न्यूज, बांदा: डाॅक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। मगर इस पेशे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शोहरत की भूख में अपने काम की मर्यादाएं तोड़ रहे हैं। मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बांदा के एक निजी अस्पताल से सामने आया है। शहर के निजी अस्पताल अवनी परिधि में डाॅक्टर नीलम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
बांदा के प्राइवेट अस्पताल अवनी परिधि में चौंकाने वाला घटनाक्रम
इसमें वह ऑपरेशन थिएटर में ‘सूना-सूना है जहां…भीगा-भीगा है समां’ गाना चलाकर डांस कर रही हैं। वहीं महिला मरीज ऑपरेशन टेबल पर लेटी है।

डाॅ. नीलम ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से किया शेयर-फिर हटाया
बताया जा रहा है कि महिला डाॅक्टर नीलम ने खुद अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।



बताते हैं कि महिला मरीज का आपरेशन होना था। उससे पहले यह वीडियो बनाया गया। सीधेतौर पर यह एक इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में संचालक व डाॅक्टर ने मरीज के दर्द से कराहने से इंकार किया।
वीडियो में स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डाॅ. नीलम सिंह अपने मेडिकल स्टाॅफ संग गाने पर रील बनाती दिख रही हैं। बेड पर सफेद चादर ओढ़े गर्भवती महिला मरीज लेटी है।
लोग कर रहे डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

लोग डाॅक्टर नीलम के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। हालांकि इंटरनेट पर लोगों से ट्रोलिंग और कार्रवाई के अंदेशे से पहले ही महिला डाॅक्टर ने अपनी पोस्ट हटा ली।
ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर : बांदा मेडिकल कालेज प्राचार्य व 3 डाक्टर्स समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या का मुकदमा
मगर तब तक लोग वीडियो डाउनलोड कर चुके थे। इस रील को देखकर हर कोई हैरान हैं। लोगों का कहना है कि
बांदा CMO ने फोन न उठाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा
डाॅक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई
उधर, बांदा के सीएमओ डा. विजेंद्र सिंह को जब काॅल की गई, तो उनका फोन ही नहीं उठा। ऐसा लगता है कि बांदा के सीएमओ ने फोन न उठाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया हो। हालांकि, चर्चा है कि सीएमओ का फोन अक्सर नहीं उठता है।
ये भी पढ़ें: बांदा कलेक्ट्रेट में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम-कई सम्मानित
बांदा कलेक्ट्रेट में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम-कई सम्मानित
बांदा: IPS मेविस टाॅक ASP पद पर पदोन्नत, DIG-SP ने लगाया रैंक प्रतीक चिह्न
