Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक अच्छी बरसात..

UP Weather News :

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार हो रही है। आज प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, बांदा, हरदोई, बाराबंकी, इटावा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर और बरेली के साथ-साथ नजीबाबाद में अच्छी बारिश हुई। अब मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए पूरब से पश्चिम तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि रविवार को भी बारिश की तेजी बरकरार रहेगी। सोमवार से बरसात की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है।

Weather in UP :

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के अमरोहा, मुरादाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर व आसपास बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोंडा, हरदोई, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं में भी अच्छी बारिश होने के संकेत हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी : जीजा के बाइक रोकते ही पुल से कूदी रोशनी, मौके पर ही मौत 

ये भी पढ़ें : UP : बेटी की शादी से ठीक 3 दिन पहले पिता ने लगाई फांसी, कोहराम