समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में विवाहिता रतना की संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, सास समेत कई ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखा है।
भाई ने लगाए ये गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, अतर्रा के कुषमा खटौरा गांव के राजेंद्र मौर्य की पत्नी रतना (23) की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका के भाई रामखेलावन का आरोप है कि उसने अपनी बहन की शादी 22 फरवरी 2023 को की थी। इसके लिए एक बीघा जमीन भी बेची थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद
बांदा में भीषण हादसा, कार-बाइक की टक्कर में महिला और बच्चे की मौत, दो गंभीर
उसकी बहन को 5 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन को जहर देकर मार दिया गया है। कहा कि पुलिस को दहेज हत्या की रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष अतर्रा कुलदीप ने बताया कि वादी की तहरीर पर पति, सास, ससुर, देवर, ननद, नंदोई के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है।
ये भी पढ़ें: Banda News: बांदा में अधिवक्ता पर हमला, अंगूठी-नगदी लूटी-मुकदमा