Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

देखें आकर्षक फोटोज : हर ओर बही राम नाम की बयार आकर्षक झांकियां और जयकारों की गूंज

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: प्रभु राम के जन्मोत्सव पर बांदा शहर पूरी तरह से भक्ति में डूबा नजर आया। हर तरफ बस राम नाम के जयकारे सुनाई पड़े। ऐसा लगा जैसे मानो पूरा शहर राममय हो उठा।

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

भजनों की धुन पर सुंदर-भव्य झाकियों के साथ शोभा यात्राएं निकलीं। छोटे-बड़े सभी राम राम जय श्री राम की धुन पर झूमते नजर आए।

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

माहेश्वरी देवी मंदिर और सभी प्रमुख स्थानों से राम भक्तों की टोलियां शोभायात्रा के साथ गुजरीं। भक्तों ने फूल बरसाए-प्रसाद वितरण किया।

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

एक ओर भक्त श्रद्धालुओं पर फूल बरसा रहे थे तो दूसरी ओर प्रसाद बांट रहे थे। युवतियां भी भगवा कपड़ों में हाथों में तलवारें लिए शक्ति रूप में नजर आईं।

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

शोभा यात्राओं में कई झांकियां बड़ी ही मनमोहक नजर रहीं। इनमें प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान के रूप में कलाकारों ने अद्भुत दृश्य पेश किए।

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

कुछ कलाकारों ने शंकर-पार्वती का रूप भी धारण किया। शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत हुआ। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन भी

Ram Navmi: wind of Ram's name blew everywhere in Banda

मुस्तैदी से तैनात रहा। एएसपी शिवराज जुलूस के साथ-साथ फोर्स लेकर चलते रहे। वहीं यातायात प्रभारी अनूप दुबे भी व्यवस्था संभाले रहे।पूरा आयोजन सकुशलता से धूमधाम से संपन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों व दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड

UP Weather: यूपी के इन जिलों में पारा 40 डिग्री पार, आज लू का अलर्ट..