
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में रेल हादसे की खबर सामने आई है। मथुरा में रेल पटरी से माल गाड़ी के डिब्बे उतर गए। इससे बड़ा हादसा हुआ। आगरा-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कई का रूट बदल दिया गया है। शताब्दी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वृंदावन-अझई के बीच हादसा
जानकारी के अनुसार, वृंदावन और अझई रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है। वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
ये भी पढ़ें: पढ़िए! क्यों सुर्खियों में है यूपी का रेल के डिब्बे जैसे यह “पब्लिक टायलेट”…
आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि पलवल आगरा कैंट मेमू, खजुराहो वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस को कैंसल किया गया है। इसी तरह ताज एक्सप्रेस, सोगारिया इंटरसिटी और गतिमान एक्सप्रेस निरस्त हुई हैं।
इन ट्रेनों के रूट भी बदले गए
इसी तरह हजूर साहिब एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, नई दिल्ली अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, हरिद्वार मुंबई एक्सप्रेस का रूट बदला है। हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस का भी रूट चेंज हुआ है। दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुणे सुपरफास्ट का रूट बदल गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें: Bijnor: 21 साल के देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पहले हदें तोड़ीं और फिर दोनों ने दी जान
Bijnor: 21 साल के देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पहले हदें तोड़ीं और फिर दोनों ने दी जान
अमरोहा: जोया-संभल मार्ग का जल्द होगा चौड़ीकरण-आवागमन में होगी आसानी
बना वर्ल्ड रिकार्ड: प्रभु श्रीराम की नगरी लाखों दीपों से जगमगाई, सीएम योगी ने भी जलाया दीप
‘अबकी बार डिप्टी सीएम बाहर…’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा तंज
यूपी: रिश्वत लेती महिला इंस्पेक्टर व सिपाही गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
