Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: स्पा सेंटर पर पुलिस छापा, दो युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हाल में मिले..कार्रवाई

two boy and four girls found in objectionable condition spa center in Bareilly

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बरेली के प्रेमनगर इलाके में एक अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस जैसे ही अंदर दाखिल हुई तो हैरान रह गई। चार युवतियों के साथ दो युवक आपत्तिनजक हालत में मिले। आपत्तिजनक सामान भी मिला। पता चला कि वहां देह व्यापार किया जा रहा था। हालांकि, स्पा सेंटर का संचालक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने दो युवकों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है।

लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन लोगों ने पुलिस बुलाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमनगर स्थित बुद्धा स्पा सेंटर से लड़कियों के चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। पुलिस ने बिना देर किए वहां पहुंचकर स्पा सेंटर पर छापा मारा।

ये भी पढ़ें: Lucknow: व्यापारी के बाथरूम में लगाया कैमरा, फिर अश्लील Video भेज मांगी 6 करोड़ फिरौती-ड्राइवर गिरफ्तार

वहां चार युवतियों और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। बताते हैं कि पुलिस ने एक पीड़िता की तहरीर पर संचालक, महिला मैनेजर और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।

एक युवती बोली, नौकरी का लालच दे उसे बनाया बंधक

एक युवती का कहना है कि उसे नौकरी का झांसा देकर संचालक मोनू चौधरी ने स्पा सेंटर में बुलाया। फिर एक महिला के साथ उसे कमरे में बंद करके उससे देह व्यापार कराया। युवती मौका पाकर मदद को चिल्लाई। स्थानीय लोगों ने शोर सुना तो पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच की जा रही है। कुछ और नाम सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UP : कार में सेक्स रैकेट, एक युवती के साथ 6 युवक आपत्तिजनक हाल में मिले, पुलिस भी हैरान 

 

पुलिस का छापा, 4 विदेशी लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार-गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट..