Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : कैफों पर छापे, आपत्तिजनक हालत में 40-50 युवक-युवतियां पकड़े गए, बीयर की केन और..

Raid on cafes in Muzaffarnagar, 40-50 students found in objectionable condition

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुजफ्फरनगर में शहर के बीच महावीर चौक स्थित स्वरूप स्क्वायर में संचालित कैफों पर पुलिस ने छापा मारा। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी व्योम बिंदल ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि वहां शहर की नामी शिक्षण संस्थाओं के 50 युवक-युवतियां आपत्तिनजक हालत में पकड़े गए।

डार्क लुक हाल में बने थे अलग-अलग केबिन

सभी ने खुद को छात्र-छात्राएं बताया है। आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने 3 संचालकों को गिरफ्तार किया है।

Raid on cafes in Muzaffarnagar, 40-50 students found in objectionable condition

जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रथम तल पर बने कैफे कॉर्नर पर छापा मारा। वहां बड़े हाल में छोटे-छोटे केबिन बने थे। इन केबिन में 20 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में बैठे मिले।

पुलिस छापों से हड़कंप, स्कूल ड्रेस में ज्यादातर

चौंकाने वाली बात यह है कि इस हाल को डार्क रूम का लुक दिया था। तलाशी लेने पर एक दर्जन बीयर की केन, बोतलें और एक कमरे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

Raid on cafes in Muzaffarnagar, 40-50 students found in objectionable condition

पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो युवक-युवतियों ने खुद को छात्र-छात्रा बताया। पुलिस ने कैफे संचालक सगे भाई सुजडू के रहने वाले सूर्या सैनी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।

दंपती समेत 3 पर देह व्यापार का मुकदमा

इसके बाद पुलिस ने थर्ड फ्लोर पर एक अन्य कैफे फ्री फायर पर छापा मारा। वहां कैफे सेंटर संचालिका साउथ सिविल लाइन की रुखसार और उसका पति मनीष शर्मा मिले।

Raid on cafes in Muzaffarnagar, 40-50 students found in objectionable condition

छापे में वहां भी छोटे-छोटे केबिन में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इनमें अधिकतर कालेज की यूनिफार्म पहने हुए थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 25 छात्रों में 7 नाबालिग मिले। 18 का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया। छात्राओं को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया। कैफे संचालक दंपती व एक अन्य संचालक सूर्या के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : UP : कार में सेक्स रैकेट, एक युवती के साथ 6 युवक आपत्तिजनक हाल में मिले, पुलिस भी हैरान  

ये भी पढ़ें : UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..