Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्र-छात्राओं में प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, DM ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Divisional level competition in Banda DM J.reebha honoured students

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा डीएम जे.रीभा ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया। ऐसे विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र एवं मैडल दिए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी भी मौजूद रहे।

चयनित छात्रों का उत्साह बढ़ाया

बीएसए श्री तिवारी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों की प्रदर्शनी-प्रोजेक्ट प्रतियोगिता कराई गई। यह प्रतियोगिता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में हुई। प्रतियोगिता में बांदा-हमीरपुर और महोबा व चित्रकूट से कुल 101 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें: मौसम अलर्ट: लखनऊ-बांदा-झांसी-बिजनौर समेत यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें: बांदा : आर्य कन्या इंटर कालेज में जिलास्तरीय प्रतियोगिता, इन बच्चों ने मारी बाजी..

बांदा : आर्य कन्या इंटर कालेज में जिलास्तरीय प्रतियोगिता, इन बच्चों ने मारी बाजी..