Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में सियासी हलचल, दिल्ली में PMModi से मिले ब्रजेश पाठक, अटकलें तेज..

Political turmoil in UP Brajesh Pathak meets PM Modi in Delhi

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): उत्तर प्रदेश में ठिठुरन वाली सर्दी के बीच सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर चर्चाओं के बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलाकात की। यूपी के डिप्टी सीएम की इस मुलाकात के कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहे तरह-तरह के निहितार्थ

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कुल 52 ब्राह्मण विधायक हैं। इनमें से 46 अकेले भाजपा से हैं। 23 दिसंबर को ब्राह्मण समाज के विधायकों की बंद कमरे में बैठक हुई थी। कुछ दिन पहले ठाकुर विधायकों ने भी बैठक की थी। यूपी की सियासत में तरह-तरह के कयास लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Lucknow: अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर PMModi ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में रहे। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। इस समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी थे। मगर देर शाम पता चला कि डिप्टी सीएम श्री पाठक अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। आज सुबह उनकी पीएम मोदी के साथ तस्वीर सामने आईं। इसी के साथ कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है।

डिप्टी सीएम ने पीएम से मुलाकात को बताया औपचारिक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलाकात को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात हुई है। उनका मार्गदर्शन हासिल हुआ है। कहा कि 4 जनवरी को वाराणसी में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप होगी। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भी उनके साथ थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को चैंपियनशिप का निमंत्रण दिया है।

ये भी पढ़ें: यूपी: ब्राह्मण विधायकों की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ पर नए BJP प्रदेश अध्यक्ष नाराज कहा-नकारात्मकता से दूर रहें..

यूपी: ब्राह्मण विधायकों की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ पर नए BJP प्रदेश अध्यक्ष नाराज कहा-नकारात्मकता से दूर रहें..

सोनेलाल पटेल की हत्या की CBI जांच की मांग, पल्‍लवी पटेल ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन