Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

संभल में पुलिस सर्तक, हरिहर मंदिर पदयात्रा को लेकर लगाए बैरियर-स्कूल बाजार बंद 

Police on alert in Sambhal-Barriers set up for Harihar Temple pilgrimage

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बुधवार को संभल में आज हरिहर मंदिर पदयात्रा है। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने कैला देवी मंदिर तक अलग-अलग कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है ताकि ज्यादा भीड़ मंदिर पर एकत्रित न हो।

भारी भीड़ देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूले

बताया जा रहा है कि भक्तों द्वारा इसकी सूचना कैला देवी महंत को दी गई। कैलादेवी महंत ऋषिराज गिरी ने पुलिस से कहा कि आप भक्तों को मंदिर आने से नहीं रोक सकते। उधर, मंदिर में सैकड़ों साधु संत और भक्त इकट्ठा हुए हैं। वाहन तथा हरिहर के ध्वजों के साथ तैयारी हो रही है। कुछ देर में हरिहर पदयात्रा निकलेगी। भीड़ को लेकर प्रशासन की बैचेनी बढ़ी हुई है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या: 25 नवंबर भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर-आज पहुंचेंगे सीएम योगी

अयोध्या: 25 नवंबर भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर-आज पहुंचेंगे सीएम योगी

Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे

अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन

सोनभद्र खदान हादसा: 5 हुई मरने वालों की संख्या, मलबे में मिले सगे भाइयों समेत चार और शव

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

लखीमपुर में भीषण हादसे, स्कूटी सवार 3 छात्राओं और बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत