
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणास्थल का 25 दिसंबर 2025 को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल 230 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला है। कार्यक्रम की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं।
तीन विभूतियों की प्रतिमाओं का होगा अनावरण
कार्यक्रम के दौरान पीएम तीन विभूतियों की प्रतिमाओं का भी अनावरण करेंगे। ये प्रतिमाएं अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की हैं। इस आयोजन में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 2027 से पहले यूपी की राजनीति में ‘जातिवाद’ की एंट्री! राजपूतों के बाद BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक
