समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी पहले विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 39 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया।
39 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
साथ ही जनसभा को संबोधित किया। 3 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। 21 उत्पादों को जीआई टैग दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी जीआई टैग में देश में नंबर-वन है। यह भी कहा कि जीआई टैग अब पहचान का नया पासपोर्ट हो गया है।
ये भी पढ़ें: राणा सांगा विवाद: सपा सांसद ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा-घर पर हो चुका हमला
कहा कि इससे यूपी की मिट्टी की खुशबू सरहदों पार भी जाएगी। सीएम योगी ने मंच पर प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए उन्हें खास गिफ्ट भी दिया।
रौचक गिफ्ट पाकर गदगद नजर आए पीएम मोदी
यह गिफ्ट खास लकड़ी से बना था जिसके एक हिस्से को घुमाने पर वह कमल के फूल की आकृति में खुल जाता है। पीएम मोदी गदगद नजर आए। इससे पहले पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजलिंग से गैंगरेप मामले की जानकारी ली। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
‘बाॅडीबिल्डिंग से पति नपुंसक’, मायावती की भतीजी के ससुरालियों पर विस्फोटक आरोप-7 पर मुकदमा