Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बार-बार बिजली कटौती से जनता बेहाल-नेताओं-अफसरों में बेफिक्री

Banda's special news: 3 days electricity will remain closed in these areas of city for 6 hours
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बिजली संकट जैसे जनहित से मुद्दों पर स्थानीय नेता बेफ्रिक नजर आ रहे हैं। दूर भागते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी बेपरवाह हैं। शहर में इस समय बिजली कटौती समस्या बनी है। बिजली कटौती का हाल यह है हर 15 मिनट पर बत्ती गुल हो जाती है। उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल है।

लोगों के काम-धंधे पर भी पड़ रहा असर

जेल रोड, स्वराज कालोनी, क्योटरा में बीती शाम अचानक कई घंटे बत्ती गुल रही। पता करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांबेश्वर फीडर की सीटी फुंकने के कारण सुधार के काम के लिए कटौती की गई थी।

ये भी पढ़ें: बांदा: शिवकृष्ण अस्पताल और प्रशासनिक गठजोड़ के काले कारनामे का ‘समरनीति न्यूज’ ने दो साल पहले ही कर दिया था खुलासा

इसके बाद भी हर 15 से 20 मिनट पर कटौती जारी है। लोगों का कहना है कि स्थानीय नेताओं को प्रशासनिक अधिकारियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करनी चाहिए।  इस समस्या के निस्तारण के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: बांदा ADM के स्टेनों का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को गालियां देते Video वायरल.. 

बांदा: शिवकृष्ण अस्पताल और प्रशासनिक गठजोड़ के काले कारनामे का ‘समरनीति न्यूज’ ने दो साल पहले ही कर दिया था खुलासा

शर्मनाक: बांदा ADM के स्टेनों का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को गालियां देते Video वायरल..