Friday, January 9सही समय पर सच्ची खबर...

PDA पंचांग 2026 लांच, अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा मुख्यालय में कार्यक्रम

PDA panchang 2026 launched at SP headquarters in presence of AkhileshYadav
पीडीए पंचांग-2026 लांच करते अखिलेश यादव।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सपा मुख्यालय में समाजवादी पीडीए पंचांग-2026 लांच हुआ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने कही यह बात..

कार्यक्रम में पीडीए समाज के महापुरुषों के योगदान पर सार्थक चर्चा भी हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की एकता, चेतना और अधिकारों की लड़ाई हमेशा से ही समाजवादी आंदोलन की आत्मा रही है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर कहा..’हार तय इसलिए..’

पंचांग समाज को उसके महापुरुषों, विचारों और संघर्षों से जोड़ने का काम करते हैं। सपा मुखिया ने यह भी कहा कि इतिहास तभी जीवित रहता है, जबतक उसे नई पीढ़ी तक सरल रूप में पहुंचाया जाए। समाजवादी पीडीए पंचांग-2026 इसी उद्देश्य को पूरा करता है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में भाजपा-संघ एक्टिव, सीएम आवास पर अहम बैठक-अटकलें तेज

दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, PM Modi से मुलाकात की, अध्यक्ष नितिन नबीन से भी मिलेंगे

IPL: शाहरुख खान को मुंह की खानी पड़ी-BBCI ने बांग्लादेशी क्रिकेटर को हटाने के दिए निर्देश

उन्नाव: कुलदीप सेंगर की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र-‘पीड़िता-परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें’

BJP विधायक का निधन: बरेली में मंत्री की बैठक में हार्ट अटैक, शोक की लहर

यूपी: प्रदेश में 21 IAS अफसरों के तबादले और प्रमोशन-नई तैनाती भी