
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आम लोगों में जागरूकता के अभाव में साइबर क्राइम की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। कुछ दिन पहले अचिन नाम के युवक से 18 हजार रुपए ठग लिए थे। अब बांदा के तिंदवारी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से 1 लाख 52 हजार रुपए उसके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगे गए हैं। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव का है।
बीमा की रकम मिलने की बात कहकर ठगी
जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मनोज सिंह की बेटी प्रीति ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायतीपत्र में पीड़ित युवती का कहना है कि उनका खाता शहर के एक बैंक में है। एक अज्ञात काल उनके मोबाइल पर आई
और उन्हें एलआईसी के 1 लाख 10 हजार रुपए मिलने की बात कही। युवती का कहना है कि काल करने वाले ने इसके लिए 20 हजार रुपए अपने खाते में भेजने की बात कही। इस तरह युवती को बेवकूफ बनाकर 7 बार में उसके खाते से ठग ने 1 लाख 52 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की
युवती ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। उधर, थाना प्रभारी राधा कृष्ण तिवारी का कहना है कि साइबर एक्ट में मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांदा में BJP की हार का मुद्दा भी राष्ट्रीय महामंत्री के सामने उठा, 2027 में इनका पत्ता होगा साफ..
