मनोज सिंह शुमाली, डेस्क: आज युवाओं के लिए स्वरोजगार के ढेरों अवसर हैं। बस जरूरत है जागरूक होने की। युवाओं को ऐसी सरकारी ऋण योजनाओं की जानकारी होना जरूरी है, जो स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराती हैं। आज इस संबंध में ‘समरनीति न्यूज’ ने बांदा के लीड बैंक मैनेजर रवि शंकर से खास बातचीत की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इस योजनाओं के जरिए युवा स्वरोजगार से भविष्य संवार सकते हैं।
वर्तमान में 3 महत्वपूर्ण ऋण योजनाएं
एलडीएम रवि शंकर कहते हैं कि सरकार ने स्वरोजगार शुरू करने के लिए कई ऋण योजनाएं शुरू की हैं। इनमें तीन महत्वपूर्ण हैं। पहली महत्वपूर्ण योजना सीएम युवा (मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान) है।
CMYUVA- न ब्याज-न गारंटर की जरूरत, साथ में सब्सिडी भी
इस योजना में 21 से 40 साल तक के युवाओं को 5 लाख तक का लोन दिया जाता है। लोन लेने वाले व्यक्ति को कोई ब्याज नहीं देना होता। साथ में लाभार्थी को 10% की सब्सिडी भी मिलती है। यह लोन निर्माण यानी प्रोडक्टिव पर दिया जाता है। साथ ही ई-रिक्शा, सैलून, सिलाई सेंटर के लिए भी इस योजना के तहत लोन उपलब्ध है। आवदेक को कोई गारंटी भी नहीं देनी होती।
ODOP Loan Yojna-वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट से करें रोजगार
एलडीएम का कहना है कि दूसरी योजना ओडीओपी (ODOP) है। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर लोन दिया जाता है। इसमें लाभार्थी को 50 लाख से 1.50 करोड़ तक का लोन मिल सकता है। बांदा में ‘सजर पत्थर’ के काम के लिए लोन लिया जा सकता है। इसमें भी सब्सिडी है।
MYSY मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 25 लाख तक का लोन
तीसरी एमवाईएसवाई (MYSY) ऋण योजना है। इसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना भी कहते हैं। इसमें 25 लाख तक का लोन दिया जाता है। सब्सीडी का लाभ मिलता है। यह सर्विसेज प्रोवाइड के लिए 10% और निर्माण कार्यों के लिए 25% सब्सिडी के साथ है।
एलडीएम रवि का कहना है कि इन योजनाओं के जरिए बुंदेलखंड के युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। इनका लाभ उठाने के लिए युवाओं को बैंक और जिला उद्योग कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई
ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: महिलाओं को अब स्टांप शुल्क में ज्यादा छूट-मानसून सत्र 11 से..
योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: महिलाओं को अब स्टांप शुल्क में ज्यादा छूट-मानसून सत्र 11 से..