समरनीति न्यूज, कानपुर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर अफेयर..मर्डर..। कानपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में लाश रखकर 95 किमी दूर बांदा ले जाकर फेंक दी। दो महीने बाद पुलिस ने इस चौंकाने वाली हत्याकांड का खुलासा किया है। खुद पुलिस भी इस वारदात के खुलासे से हैरान है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रेमी ने सूटकेस नदी में फेंकने से पहले सेल्फी भी ली। प्रेमिका की हत्या भी बड़ी ही बेरहमी से की। उसके सीने में ताबड़तोड़ घूंसे मारे और अधमरा होने पर उसका गला घोंट दिया। इसकी वजह दूसरी लड़की से संबंध बताए जा रहे हैं।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती और फिर अफेयर का डरावना अंत
कानपुर जिले के हनुमंत विहार में दो महीने पहले युवती आकांक्षा गायब हो गई थी। यह बात लगभग साफ थी कि उसकी हत्या हो चुकी है। हांलाकि, पुलिस मान यह भी मानकर चल रही थी कि युवती प्रेमी के साथ चली गई है। शनिवार को कानपुर पुलिस ने इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया।
पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की है। खुलासे से पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, कानपुर देहात के रूरा के सुजनीपुर के विजयश्री की बेटी आकांक्षा (20) अपनी बड़ी बहन के साथ बर्रा में रहती थीं।

इंस्टाग्राम पर उसकी फतेहपुर के बिंदकी के हरीखेड़ा के रहने वाले सूरज से दोस्ती हो गई। दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गईं। युवती 10 महीने पहले कानपुर में हनुमंत विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में नौकरी करने लगी।
दूसरी लड़की से संबंधों की जानकारी के बाद दोनों में शुरू हुआ झगड़ा
हत्यारोपी प्रेमी ने उसे रेस्टोरेंट की दूरी ज्यादा होने का बहाना बनवाकर हनुमंत विहार में किराये पर कमरा दिलवा दिया। ताकि मिलने-जुलने में आसानी रहे। पुलिस का कहना है कि 21 जुलाई की शाम को आकांक्षा को प्रेमी के दूसरी लड़की के साथ संबंधों की जानकारी हुई।
इसे लेकर दोनों में खूब झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि सूरज ने दरिंदगी करते हुए आकांक्षा के सीने पर ताबड़तोड़ घूंसे मारे। वह अधमरी होकर गिर गई। इसके बाद हत्यारोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त आशीष को बुलाया। दोनों ने शव को एक बड़े से सूटकेस में रखा। बाइक पर सूटकेस लेकर 95 किमी दूर बांदा जिले में चिल्लाघाट पहुंचे।
मोबाइल में मिली सूटकेस नदी में फेंकने से पहले वाली सेल्फी
वहां सूटकेस के साथ सेल्फी ली। इसके बाद यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को बताया है कि आकांक्षा उसपर शादी का दबाव बनाती थी। साथ ही दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देती थी। इसलिए मार डाला है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी का कहना है कि आरोपी के मोबाइल से सेल्फी बरामद की गई है। शव की तलाश की रही है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला
Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला
बरेली: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग-गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी