
समरनीति न्यूज, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गला घोटकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बेटा तेज आवाज में गाने सुन रहा था। मां ने उसे डांटा। बहस करने पर दो थप्पड़ मार दिए। इतने में बेटे ने आपा खो दिया और अपनी मां की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शहर के रावतपुर क्षेत्र में हुई घटना से सनसनी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर कानपुर शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र में 12वीं के छात्र ने अपनी मां की गला घोटकर हत्या कर दी। बताते हैं कि 35 वर्षीय महिला उर्मिला लंबे समय से मार्केटिंग का काम करने वाले युवक के साथ लिव-इन में रह रही थीं। उनके पति की लगभग 17 साल पहले मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी
उनके 17 और 15 साल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा इंटरमीडिएट और छोटा 9वीं का छात्र है। छोटे बेटे का कहना है कि शाम लगभग 4 बजे जब वह कालेज से लौटा तो मां को कई आवाजें दीं। लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दीं।
पुलिस ने कहा, आरोपी से पूछताछ की जा रही
ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा तो चीख पड़ा। कमरे में रखे दीवान में मां बेसुध पड़ी थी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे। महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि हत्यारोपी बेटे से पूछताछ हो रही है। आरोपी साइको प्रवृत्ति का जान पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: यहां भी एक सोनम..प्रेमी संग मिलकर पति को आत्महत्या के लिए उकसाया-दोनों गिरफ्तार
Taarak Mehta Ka Ulta Chashma : सुनैना की Bold Photos से बढ़ा इंटरनेट का तामपान
UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी