Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: लव अफेयर में बाधा बने धर्मेंद्र को नाबालिग ने लगाया था ठिकाने-पुलिस का खुलासा

Minor killed Dharmendra who was hindrance in her love affair-Police revealed

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बंद कमरे में हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। बताते हैं कि कि नाबालिक ने अपने लव अफेयर में बाधा बनने के कारण युवक की हत्या की थी। युवक का शव उसके घर में पड़ा मिला था। उसके सिर, प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के बाकी हिस्सों पर धारदार हथियारे से प्रहार के निशान मिले थे।

सिर-प्राइवेट पार्ट पर वार कर ली थी जान

बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में डिघवट गांव में बीती 22 जून की रात धर्मेंद्र निषाद (25) की घर में सोते समय धारदार हथियार से नृशंस ढंग से हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं हत्यारे ने धर्मेंद्र के सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से प्रहार किए थे।

खुलासे को SP ने लगाई थीं चार टीमें

एसपी पलाश बंसल ने मामले के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें लगाई थीं। पुलिस ने एक नाबालिग हत्यारोपी को पकड़ा है। उसने पुलिस को बताया कि मृतक  के घर के पास रहने वाली किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। धर्मेंद्र ने देखने पर विरोध किया। सूत्र बताते हैं कि उसने लड़की से मिलवाने का भी दवाब बनाया था।

आला कत्ल-खून से सने कपड़े बरामद

नाबालिग ने इसी खुन्नस में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आला कत्ल व खून से सने कपड़े बरामद करने की बात कही है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की वजह बताते हुए अपराध स्वीकार किया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई रही है।

संबंधित मुख्य खबर यहां पढ़ें: अवैध संबंधों में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट-सिर को नुकीले हथियार से गोदा

ये भी पढ़ें: बांदा में दुखद घटना, तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूबे-दोनों की मौत 

अवैध संबंधों में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट-सिर को नुकीले हथियार से गोदा

UP: नाबालिग छात्र ने की मां की हत्या, डांट और थप्पड़ में खोया आपा..