

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा मेडिकल कालेज में आज उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब यूपी के जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद अचानक वहां पहुंचे। मंत्री श्री निषाद ने मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों से हालचाल लिया। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। एक-एक मरीज से बात करते हुए दवाओं और मिल रहीं स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी ली।

बोले, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं
उन्होंने अस्पताल स्टाॅफ का ड्यूटी रजिस्टर देखा। साथ ही अस्पताल में मौजूद डाक्टरों और अन्य स्टाफ को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री निषाद के मेडिकल कालेज में रहने के दौरान हड़कंप सा मचा रहा। स्वास्थ्यकर्मी व्यवस्थाएं संभालने में लगे रहे। बातचीत में जलशक्ति मंत्री श्री निषाद ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की मूल जरूरत है।

कहा, आगे भी जारी रहेंगे ऐसे औचक निरीक्षण
और इसमें हमारी योगी सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का औचक निरीक्षण यह जानने के लिए था कि मेडिकल कालेज में मरीजों को पूरा इलाज मिल रहा है या नहीं। यह भी देखा कि डाॅक्टर मरीजों को बाहर से दवाएं लाने या जांच कराने के लिए तो नहीं पर्चे लिख रहे हैं। जलशक्ति मंत्री ने यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
बांदा में अधिवक्ता पर छोटे भाई ने बेटों संग कुल्हाड़ी से किया हमला, मौत से कोहराम
ये भी पढ़ें : बांदा में अधिवक्ता पर छोटे भाई ने बेटों संग कुल्हाड़ी से किया हमला, मौत से कोहराम
