Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के चिल्ला में खदान जा रहे ट्रक ने मजदूर को रौंदा, ग्रामीणों ने काटा हंगामा-शव रखकर जाम

बांदा के खदान मजदूरी के मरने के बाद शव रखकर बैठे परिजन रोते-बिलखते हुए।

समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार रात जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में एक खदान पर बालू लेने खदान पर जा रहे ट्रक चालक ने खदान के कर्मचारी को ही रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव को उठने नहीं दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नशेबाज ट्रक चालक की लापरवाही बनी मौत की वजह 

ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। हांलाकि ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बुरी तरह से पीटकर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। मौके पर देर रात तक जाम लगा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में खनन में रारः गाजियाबाद के बालू कारोबारी को बांदा में धमकी, पैसा दो नहीं तो चलाएंगे गोलियां

बताते हैं कि चिल्ला थाना क्षेत्र में लौमर गांव का रहने वाला टेनी सोनकर (35) पुत्र किशोरा खदान से ट्रकों को निकालने की निगरानी का काम कर रहा था। इसी दौरान रात करीब 8 बजे लौमर मोड़ के पास एक ट्रक ने उसी को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। इससे गांव के लोगों का गुस्सा भड़क गया। परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची हुई है।