Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

BSP: मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, कहा-‘मेरे जिंदा रहने तक अब कोई उत्ताधिकारी नहीं’

Mayawati removed Akash Anand from all posts

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बसपा में रविवार को आंतरिक घमासान की खबर आई है। मायावती ने आज अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने का ऐलान किया है। मायावती ने यह भी कहा है कि ‘मेरे जिंदा रहने तक अब कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। कहा कि रिश्ते-नातों का कोई महत्व नहीं है।

इससे पहले आकाश के ससुर को किया था बाहर

बसपा सुप्रीमो ने यह फैसला सुनाते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। बताते चलें कि इससे पहले मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को हटाया था।

आकाश के भाई आनंद व रामजी को बड़ी जिम्मेदारियां

मायावती ने आकाश के भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। दोनों को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बना दिया गया है। मायावती ने कहा है कि अब मैंने खुद भी यह फैसला ले लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक कोई भी पार्टी में मेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: BJP4UP: जिला अध्यक्षों की सूची आ रही जल्द, इसलिए हुई देरी..  

ये भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी में बसपा का जोरदार प्रदर्शन-मुर्दाबाद के नारे, गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग

‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..